राजद ने कांग्रेस को दिखाई उसकी हकीकत, सांसद मनोज झा ने कहा ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स में बैठकर सियासत नहीं होती
बिहार। बिहार में आगामी समय में विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं। उपचुनाव को लेकर जहां बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है वहीं बिहार में राजद और कांग्रेस में भारी टकराव देखने को मिल रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले जब कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास पटना आए थे तब उन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया था और कहा कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। इसी कड़ी में राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस सबसे पहले अपनी जानकारी को ठीक करें। ड्राइंग रूम में बैठकर जमीनी सियासत नहीं की जा सकती।

बता दे कि भक्त चरण दास उप चुनाव में आरजेडी की तरफ से भाव नहीं दिए जाने को लेकर खासे नाराज हैं। आरजेडी ने जब दोनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी तब भक्त चरण दास में तेजस्वी यादव के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए आरजेडी के ऊपर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था। अब मनोज झा इसी मसले पर भक्त चरण दास के ऊपर पलटवार करते नजर आए हैं। पटना पहुंचे मनोज झा ने कहा है कि बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने से पहले भक्त चरण दास को बिहार की राजनीतिक जमीन के बारे में अंदाजा ले लेना चाहिए था।
इसके साथ साथ मनोज झा ने यह भी कहा कि आरजेडी का अस्तित्व बिहार में कितना पुराना रहा है। आरजेडी किस तरह के फैसले शासन में रहकर ले सकती है इसकी जानकारी देते हुए मनोज झा ने कहा कि जब कांग्रेस के किसी भी मुख्यमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा रोकने का साहस नहीं जुटाया उस दौर में आडवाणी की रथ यात्रा बिहार में लालू प्रसाद यादव ने रोकी। मनोज झा ने कहा है कि कांग्रेस प्रभारी को हमें गठबंधन धर्म का पाठ पढ़ाने के बजाये खुद यह समझना चाहिए कि उपचुनाव में जीत कैसे हासिल होगी।

