मणिपुर की घटना पर राजद ने पटना में लगाया पोस्टर, केंद्र की बीजेपी सरकार पर किया जोरदार हमला

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी के कार्यकतार्ओं ने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए मणिपुर में जो घटना हुई है, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करने की कोशिश आरजेडी के नेताओं और कार्यकतार्ओं ने की है। पोस्टर में सबसे ऊपर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई गई है, जो की गद्दी पर बैठे हैं। उसके तुरंत नीचे एक औरत की तस्वीर है उसके बाद दुर्योधन की तस्वीर बनाकर उसे औरत का चीर हरण करते हुए दिखाया गया है। पोस्टर की ऊपरी किनारा में संसद भवन की तस्वीर भी बनाई गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि कब तक देश की बेटियों का चीर हरण होता रहेगा और आप धृतराष्ट्र की तरह देखते रहेंगे मोदी जी, राजद कार्यकतार्ओं ने सीधा सवाल किया है कि मणिपुर में 3 महीने से हिंसा हो रही है और हिंसा के बाद चीर हरण जैसी बड़ी घटना हुई है। बावजूद इसके डबल इंजन की सरकार इसको रोकने में विफल साबित हो रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मोदी जी को देश नहीं दिखता है उन्होंने कहा कि मणिपुर में जिस तरह से चीज हरण की घटना हुई है एक घटना का वीडियो वायरल हुआ और उसको लेकर जब सुप्रीम कोर्ट ने डांट फटकार लगाई, तब जाकर सरकार की नींद खुली है ऐसी कई घटना मणिपुर में लगातार हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश भ्रमण करने में लगे हैं। पोस्टर के जरिए सांसद बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की गई है। मोदी सरकार को अपने बात पर कायम रहना चाहिए और कहीं ना कहीं देश के बेटियों के साथ जो अन्याय हो रहा है। उसको लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed