मंत्री नीरज कुमार का राजद पर करारा हमला: राजद नेता अपना गोत्र, दिन व तिथि तय करके बताएं

जल जीवन हरियाली के लिए मानव श्रृंखला को सफल बनाएं: श्याम रजक
विकास के मुद्दे पर जो भी नेता जब चाहें जहां चाहे उनसे वे बहस करने को तैयार: मंत्री

फुलवारी शरीफ (अजीत)। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 वर्षों में हर क्षेत्र में जो विकास योजनाओं को सफलता पूर्वक चलाया है, आज उन योजनाओं को पूरा देश अपना रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भयमुक्त सुशासन की सरकार ने दलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग को शिक्षित करने का काम किया और समाज की मुख्य धारा में लाकर सम्मान दिया। आज जल जीवन हरियाली पर संकट आ खड़ा हुआ है, जिसके लिए आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला का निर्माण 19 जनवरी को करना है। इसे सफल बनाने के लिए जुट जाएं। श्री रजक शुक्रवार को पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित सकरैचा पंचायत मुखिया सह बिहार प्रदेश जदयू सेवा दल के उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मार्केट के पास जदयू फुलवारी विधानसभा बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिव के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
वहीं बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि ट्विटर बबुआ को राज्य में विकास नही दिखता है, उन्हें जाकर अपने पैतृक गांव में विकास देखना चाहिए, जहां उनकी पार्टी की सरकार ने कुछ भी नहीं किया था। मंत्री श्री कुमार ने विपक्षी दल के नेता को चुनौती देते हुए कहा विकास के मुद्दे पर जो भी नेता जब चाहें, जहां चाहे, उनसे वे बहस करने को तैयार हैं, इसके लिए वे लोग तैयारी कर लें। फुलवारी विधानसभा जदयू बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिवों के सम्मेलन के जरिये सूचना जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार सिंह ने विपक्षी राजद के नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि विकास के पैमाने पर उनसे हर वक्त बहस को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि राजद नेताओ को विकास नहीं दिखता है तो पहले अपने शासन के पंद्रह वर्षों का आकलन कर लें और फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन के दौरान गांव गांव में हुए विकास को देख लें। मंत्री ने कहा कि राजद नेता अपना गोत्र भी बताएं, साथ ही उन्हें दिन व तिथि तय करके बताएं। जदयू विकास के हर मुद्दे पर बहस को हर वक्त तैयार है। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को आइना दिखाने का काम करें जिन्हें गांव-गांव में विकास नहीं दिखाई देता है। उन्होंने आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को पूर्व विधायक अरुण कुमार मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में कई वर्षों से बाल विवाह, दहेज मुक्त बिहार बनाने के लिए जिस तरह सफलतापूर्वक मानव श्रृंखला का निर्माण कराया, उसी तरह जल जीवन हरियाली अभियान के लिए भी महामानव श्रृंखला का निर्माण करेगी। सम्मेलन को सीपी सिंहा, धीरज पांडेय ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन फुलवारी विधानसभा प्रभारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह के संचालन में सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में सौरभ कुमार, अविनाश कुमार, मंटु कुमार सहित सभी बूथ अध्यक्ष व बूथ सचिव व सैंकड़ो जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।