September 17, 2025

2019 के जैसे फिर जीरो पर आउट होगा राजद, मंगल पांडे का तेजस्वी पर बड़ा हमला

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। पांचवे चरण के मतदान के लिए सभी नेता ताबड़तोड़ रैली और चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार में एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। एक ओर जहां एनडीए का दावा है कि वो इस बार बिहार के 40 की 40 सीटों पर कब्जा करेगी तो वहीं महागठबंधन का दावा है कि इस बार बिहार में भाजपा का सुफड़ा साफ हो जाएगा। वहीं इसको लेकर दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में तेजस्वी यादव के हमले पर भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने पलटवार किया है। उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। मंगल पांडे ने कहा कि लालू यादव का परिवार और राष्ट्रीय जनता दल जनता के बीच में नहीं है। पिछली बार राजद शून्य पर आउट हुआ था इस बार राष्ट्रीय जनता दल फिर शून्य पर आउट होगा। इसलिए राजद से जुड़े हुए नेता अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं। इसलिए की मीडिया में उनकी चर्चा बनी रहे। मीडिया के माध्यम से जनता के बीच में चेहरा किसी तरीके से दिखाते रहे। राजद हताश होकर अनर्गल बयानबाजी पर उतरकर किसी तरह से चर्चा में बने रहना उनका उद्देश्य है। स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर मंगल पांडे ने कहा इंडी गठबंधन के नेताओं के द्वारा चुप्पी साधने पर कहा कि जानकारी सबको होती है, लेकिन जो गलत लोग होते हैं और उनकी संगति में जो गलत काम करने वाले होते हैं वह उनको दिखाई नहीं देते। उनके आंखों पर पट्टी पड़ जाती है। इतनी बड़ी घटना हुई इंडी गठबंधन के लोग कोई भी बोल नहीं रहे है। ना केजरीवाल बोल रहे, ना कांग्रेस बोल रहे हैं ना और कोई नेता बोल रहे हैं। एक राज्यसभा की माननीय सदस्य के साथ इस तरह का व्यवहार हुआ और बड़े सियासी नेता चुप्पी लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि, इसका मतलब बहुत साफ है कि उनके लोगों ने गलती की और जो गलती की उनकी चुप्पी इस बात को बताती है कि वह बात सत्य है। बिहार में शिक्षकों की परेशानी और अधिकारियों के मनमानी रवैया पर मंगल पांडे ने कहा जो भी अधिकारी है सभी अधिकारियों पर सरकार का ध्यान है। शिक्षक हमारे समाज को शिक्षा देते समाज को आगे बढ़ाने में काम करते हैं और शिक्षकों के साथ हम सब लोगों का स्नेह हमेशा रहता है और कोई भी अधिकारी अगर किसी तरीके से मुसीबत पैदा करना चाहेगा तो हम उसे नहीं होने देंगे।

You may have missed