बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने भाई पिंकू तथा दो अन्य सहयोगियों के साथ किया सरेंडर,बिल्डर से रंगदारी का मामला
पटना। दानापुर के बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी के मामले में दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।रीतलाल यादव के साथ तीन अन्य सहयोगियों ने भी सरेंडर किया है। मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बताया जा रहा है कि राजद विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।

ज्ञातव्य हो की पटना पुलिस विधायक रीतलाल यादव और उसके भाई को बीते एक हफ्ते से तलाश रही थी।वहीं कल बिहार प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी रीतलाल यादव के फरार होने वाला पोस्टर शेयर किया था। जानकारी के अनुसार विधायक रीतलाल राय के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव के साथ एक अन्य सहयोगी ने भी दानापुर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल न्यायालय परिसर में गहमा गहमी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र के रीतलाल यादव के कोथवा गांव में एक बिल्डर के द्वारा बड़ा प्रोजेक्ट बनाया जा रहा था। जिसे पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है कि विधायक तथा उसके सहयोगी रंगदारी की मांग कर रहे हैं तथा काम बंद करवा दिए हैं। इस मामले को लेकर अनुसंधान के उपरांत कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दानापुर पुलिस ने विधायक के आवास तथा ठिकानों पर छापेमारी की थी।तब से विधायक रीतलाल फरार बताए जा रहे थे।

