August 21, 2025

PATNA : हाईकोर्ट की मजार पर चादर पोशी कर राजद नेताओं ने लालू यादव के स्वस्थ होने की मांगी दुआ

फुलवारीशरीफ, पटना। देश और राज्य के जन नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है और दवाओं के साथ-साथ दुआओं का भी दौर जारी है। एक तरफ जहां मंदिरों में हवन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो के जल्द तंदुरुस्ती होकर घर लौटने के लिए लोग मजारों पर चादर पोशी भी कर रहे है। शुक्रवार को हाईकोर्ट मजार पर युवा राजद नेता मनु यादव के साथ बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चादर पोशी की और अपने नेता के सेहतमंद होने के लिए दुआ भी मांगी। राजद नेताओ ने कहा हमारे नेता लालु जी गरीब-गुरबा अकिलियत शोषित समाज के सिरमौर हैं। लालु यादव को अभी बहुत काम करना है और गरीबो की सेवा करनी है। वही उम्मीद जताई कि जल्द हमारे नेता हमलोगों के बीच स्वस्थ होकर आएंगे।

You may have missed