बच्चे का पता नहीं और सोहर गा रहे राजद नेता : प्रभाकर मिश्र
- 2025 में महागठबंधन को 25 सीटें भी नहीं होगी नसीब, नया साल सिखायेगा नया सबक
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने ‘नये साल में बिहार में नयी सरकार’ के तेजस्वी यादव के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि नये साल में नये सपने देखने का अधिकार सभी को है, तेजस्वी यादव भी नये सपने जरूर देखें, लेकिन इतना भी बड़ा सपना न देख लें, जो कभी पूरा न हो। बड़े सपने देखने वालों को बड़ी हताशा भी होती है। तेजस्वी यादव को 2025 में बहुत बड़ा झटका लगेगा और उन्हें बड़ी हताशा हाथ लगेगी। भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राजद नेताओं की बड़ी विचित्र स्थिति है, पार्टी के बूढ़े और जवान सभी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। बच्चे का कहीं अता-पता नहीं और ये लोग सोहर गाने में जुटे हैं। कोई दरवाजा खुला रखने की बात कर रहा, तो कोई दरवाजा बंद रखने की। दरवाजा आपका है, खोलकर रखें या बंद कर रखें या हमेशा के लिए तोड़ दें, आपकी मर्जी। लेकिन, जितना फेंकेंगे, उतना समेटना भी पड़ेगा। जनता के सामने रायता फैलाएंगे, तो खुद ही गिरेंगे। बिहार की जनता किसी का उधार नहीं रखती, जो जैसा करता है उसे उसका नतीजा जल्दी ही चुका देती है। राजद और महागठबंधन के दूसरे दलों ने जो बिहार के साथ किया है, उसका प्रतिफल तो उसे भोगना ही होगा। 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 25 सीटें भी हासिल नहीं होने वाली। ईकाई का आंकड़ा भी राजद नहीं पार करेगा। नया साल महागठबंधन को नया सबक सिखाएगा।


