September 30, 2025

सीडब्ल्यूसी की बैठक है बहाना, राजद है कांग्रेस का निशाना: प्रभाकर मिश्र

  • बिहार में राजद का बड़ा भाई बनने के लिए तिकड़म कर रही कांग्रेस
  • कांग्रेस को उठक-बैठक करने से बिहार में कोई लाभ नहीं होनेवाला

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के भीतर दंगल शुरू हो चुका है। बिहार में बड़ा भाई बनने के लिए कांग्रेस और राजद तरह-तरह के तिकड़म अपना रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि जब जब कांग्रेस के युवराज ने बिहार में अपनी यात्रा की, तो जंगल राज के युवराज कैसे पीछे रहते, इसलिए जंगल राज के युवराज ने भी ‘अधिकार यात्रा’ की। लेकिन, आम जनता की कोई भागीदारी नहीं रहने के कारण यह राजद के लिए धिक्कार यात्रा साबित हुई। जंगल राज के युवराज को बिहार की जनता झूठ और फरेब के लिए धिक्कार रही है। अब कांग्रेस के युवराज ने बड़े भाई बनने की स्पर्धा में आगे निकलने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक कर एक और पासा फेंका है, अब देखना है कि जंगल राज के युवराज इसका जवाब कैसे देते हैं।। कांग्रेस को उठक-बैठक करने से बिहार में कोई लाभ होने वाला नहीं। जीत के लिए जनता की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त करना होता है। घूम-घूम कर झूठ बोलने और लोगों के बीच नफ़रत फैलाकर कोई भी जनता का आशीर्वाद नहीं प्राप्त कर सकता। बिहार के लोग कांग्रेस के युवराज का चाल-चलन से पूरी तरह अवगत हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक कर कांग्रेस बिहार में खोयी अपनी जमीन तलाशना चाहती है। 85 वर्षों के बाद कांग्रेस को सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए बिहार के सदाकत आश्रम की याद आयी है, जब बिहार में चुनाव होनेवाले हैं। कांग्रेस नेताओं को यह बताना चाहिए कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के लिए अचानक बिहार कैसे याद आ गया।

You may have missed