September 15, 2025

सीवान के बड़हरिया से राजद विधायक के भाई की कोरोना से मौत, एक महीने से थी तबीयत खराब

सीवान । बिहार में कोरोना ने भयावह रूप धारण कर लिया है। कोविड 19 की दूसरी लहर में मौतों की संख्या काफी बढ़ी है। इसी क्रम में सीवान के बड़हरिया से राजद विधायक बच्चा पांडेय व भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडेय के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई है। उनकी बीते एक महीने से तबीयत काफी खराब थी। लेकिन अंततः उनकी मौत हो गई । उन्होंने अपने पैतृक गांव दरौली के नेतवार में अंतिम सांस ली।

आपको बता दें कि बीते 18 अप्रैल को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक बच्चा पाण्डेय कोरोना संक्रमित हो गए थे। इलाज के बाद विधायक ठीक भी हो गए लेकिन लंबी समय तक बीमार रहने से विधायक के भाई की मौत हो गई, इसके बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।

You may have missed