RJD ने सिद्दीकी की हार का जिम्मेवार दरभंगा जिलाध्यक्ष को किया निष्कासित, भीतरघात का लगा था आरोप

पटना। राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी बिहार विधानसभा चुनाव केवटी से लडे थे। उन्हें भाजपा के मुरारी मोहन झा ने हराया था। इस हार के पीछे राजद के जिलाध्यक्ष पर भीतरघात का आरोप लग रहा था। इसके बाद से सिद्दीकी नाराज चल रहे थे। कहा तो यह भी जा रहा था कि अब्दुल बारी सिद्दिकी को जदयू में लाने के लिए डोरे भी डाले जा रहे थे। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद नहीं चाह रहे थे कि सिद्दीकी की नाराजगी कायम रहे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए राजद ने सिद्दिकी को हराने की साजिश रचने वाले दरभंगा के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर नाराज सिद्दिकी को खुश करने की कोशिश की है।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने एक पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निदेशानुसार और राजद दरभंगा के जिला उपाध्यक्ष फुजैल अंसारी की अनुशंसा के आलोक में बिहार विधानसभा 2020 में महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण दरभंगा जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव को पद और प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
रामनरेश यादव का आडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि अब्दुल बारी सिद्दिकी को राजद ने उनके गृह क्षेत्र अलीनगर से हटाकर केवटी से बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था। जिस समय सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे थे, उस समय जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव का एक आडियो वायरल हुआ था। उसमें दावा किया गया था कि वे अपने किसी करीबी से बातचीत कर रहे हैं और केवटी से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं। आडियो में उन्हें बोलते हुए सुना गया कि सिद्दीकी को चुनाव में हरा देना है। राजद जिलाध्यक्ष पर भीतरघात करने का आरोप लगा था। इस वायरल आडियो पर हंगामा मचने के बाद जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा था कि यह फर्जी आडियो है और इसमें उनकी आवाज नहीं है।

You may have missed