January 26, 2026

RJD की विधानसभा मार्च को लेकर तैयारी तेज, जिला प्रशासन से नहीं दी अनुमति, अगर रोका तो होगा भिड़ंत

पटना। 23 मार्च को राजधानी पटना में आयोजित होने वाले विधानसभा मार्च की तैयारी राजद ने तेज कर दी है। हालांकि जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई लेकिन अनुमति नहीं दी गई है। इस सब के बावजूद राजद ने तय किया है कि वह विधानसभा मार्च निकालेगी। जिला स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। राजद महासचिव निराला यादव ने बताया कि विधानसभा मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भाग लेंगे। पुलिस की भरसक कोशिश होगी कि विधानसभा मार्च को गांधी मैदान के पास ही रोक दिया जाए लेकिन अगर राजद के कार्यकर्ता जिद्द पर अड़े तो पुलिस से भिड़ंत तय है।
शहर में लगाए गए होर्डिंग: विधानसभा मार्च को लेकर राजद की ओर से राजधानी में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं। ई-रिक्शा से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिला स्तर पर नुक्कड़ सभा के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब ने बताया कि 10 हजार युवा विधानसभा का घेराव करेंगे। इसके लिए बिहार के विभिन्न जिलों से राजद कार्यकर्ता एक दिन पहले 22 मार्च को ही पटना पहुंच जाएंगे। 23 मार्च को प्रखर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की जयंती है, इसलिए युवा राजद ने इस दिन को चुना है। कारी सोहैब ने बताया कि जिलों से लेकर वार्ड स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान इसके लिए चलाया गया है।
जेपी गोलंबर पर जुटेंगे नेता व कार्यकर्ता: 23 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे राम मनोहर लोहिया की जयंती राजद कार्यालय, वीरचंद पटेल पथ पर मनाई जाएगी। इसमें तेजस्वी यादव भी भाग लेंगे। इसके बाद गांधी मैदान के जेपी गोलंबर से विधानसभा मार्च की शुरूआत होगी, जिसमें राजद कार्यकर्ता डाकबंगला होते हुए इनकम टैक्स चौहारा और फिर आर ब्लॉक होते हुए विधानसभा पहुंचेंगे।
राजद अपना मुखपत्र निकालेगा: तेजस्वी यादव राजद कार्यालय में राजद की पत्रिका ‘राजद समाचार’ का लोकार्पण भी करेंगे। शिवसेना की पत्रिका ‘सामना’ और जदयू की पत्रिका ‘जदयू संधान’ की तरह ही यह राजद का मुखपत्र होगा। इसके लिए संपादक मंडल बनाया गया है। लेखक और पूर्व एमएलसी प्रेमकुमार मणि के नेतृत्व में पत्रिका निकलेगी।

You may have missed