लखीसराय की रितिका को CM नीतीश के सामने लगा पहला टीका, राज्य के 2,801 सेंटरों पर शुरू हुआ बच्चों का वैक्सीनेशन

पटना। बिहार में 15 से 18 वर्ष तक के 83 लाख 46 हजार बच्चों का वैक्सीनेशन सोमवार को शुरू हो गया। CM नीतीश कुमार ने IGIMS (इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान) में इस अभियान का शुभारंभ किया। पहला टीका लखीसराय की रितिका को लगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, ‘जनवरी में 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों को वैक्सीनेट कर दिया जाएगा। पूरे राज्य में आज 2,801 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। पटना में 87, गया में सबसे अधिक 243 और भोजपुर में 229 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

बिहार में कोरोना की लड़ाई में अब बच्चे भी आगे आएंगे। 350 दिन में 10 करोड़ वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने वाला बिहार अब बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी तैयारी में है। स्कूलों ने गार्जियन और बच्चों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर उनके अंदर जज्बा भरा है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग बच्चों को बड़ों की तरह जज्बा दिखाने के लिए तैयार कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। इसमें ग्रीन जोन में उन जिलों को रखा गया है जहां 200 से अधिक सेंटर हैं। इसके बाद येलो जोन है, जहां 100 के नीचे सेंटर हैं। जबकि, रेड जोन में 50 से कम सेंटर हैं।