तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने वाली डील पर बोले लालू, कहा- अभी हमारा मुद्दा देश बचाने का है

- लालू यादव ने गोपालगंज के थावे मंदिर में की पूजा अर्चना, तेजस्वी के सीएम बनने पर कही बड़ी बात
गोपालगंज। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पैतृक गांव फुलवरिया में कुछ पल बिताने के लिए सोमवार को ही गोपालगंज पहुंच चुके थे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद आज मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे थावे दुर्गा मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। पूजा अर्चना के बाद लालू दंपति सुबह 8:30 बजे अपने पैतृक गांव फुलवरिया के लिए रवाना हो गए। बता दें कि लगभग 7 वर्षों बाद लालू यादव का गोपालगंज पहुंचे हैं। फुलवरिया गांव में लालू प्रसाद अपने द्वारा बनाए गए दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर अपने घर में स्थापित मां मरछिया देवी की अदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। करीब 6 घंटा गांव के लोगों के साथ बिताएंगे और अपने पुराने दिनों का याद ताजा करेंगे। लालू यादव के फुलवरिया आने की सूचना पाकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हैं। गांव के लोगों को इस बात की आस है कि वर्षों से उपेक्षा का शिकार उनके रेलवे स्टेशन की दशा एक बार फिर बदलेगी।
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने वाली डील पर बोले लालू, कहा- अभी हमारा मुद्दा देश बचाने का है
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से विरोधियों द्वारा यह बात कही जा रही थी कि तेजस्वी को सीएम बनाने की शर्त पर ही जेडीयू और आरजेडी साथ आए हैं। लगातार कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार की लालू प्रसाद से इसको लेकर डील हुई है हालांकि खुद लालू प्रसाद ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी तरह की कोई डील नहीं हुई है। सात साल बाद अपने गृह जिला गोपालगंज पहुंचे लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल पर खुलकर बोला और कहा कि आरजेडी की नीतीश कुमार से कोई ऐसी डील नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे तेजस्वी को सीएम के तौर पर देखना जरूर चाहते हैं लेकिन तेजस्वी को सीएम बनाना फिलहाल कोई मुद्दा नहीं है। अभी देश से बीजेपी को हटाने की लड़ाई है। लालू ने कहा कि कार्यकर्ता चाहते हैं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनें उसमें कोई बिगाड़ कहां है, तेजस्वी डिप्टी सीएम तो हैं ही न। जनता और हमलोग मिलकर तय करेंगे जब समय आएगा तब लेकिन अभी हमारा मुद्दा दूसरा है।
फुलवरिया के लोगों की जागी आस
लालू प्रसाद जब रेल मंत्री हुआ करते थे तब उन्होंने फुलवरिया गांव में एक रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा की थी। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। सरकार चले जाने के कारण उनका ड्रीम प्रोजेक्ट अधूरा रह गया था। अब एक बार फिर फुलवरिया के लोगों में इस बात की आस जगी है कि लालू प्रसाद फुलवरिया को जिस तरह का बनाने का सपना देखे थे वह पूरा हो पाएगा।
