फतुहा : जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव पर हो रही सवारी, CO बोली- गैर निबंधित नाव परिचालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

फतुहा। पीपा पुल के खुल जाने के बाद इन दिनों उफनती गंगा में जान जोखिम में डाल कर ओवरलोडेड नाव पर लोग सवारी कर रहे हैं। सैकड़ों लोग एक ही नाव पर सवार हो जाते हैं। उपर से नाव पर छोटी से लेकर बड़ी वाहनों को भी नाव पर लोड कर देते हैं। इस स्थिति में उफनती गंगा के बीच कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है।
कच्ची दरगाह व जेठुली घाट से गंगा पार दियारा क्षेत्र में तथा गंगा के इस तरफ लोगों को लेकर जाने-आने के लिए दर्जनों नाव का परिचालन किया जा रहा है। हालांकि पीपा पुल के खुल जाने के बाद सरकार द्वारा गंगा में सिर्फ निबंधित नाव के परिचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन देखा जाए तो निबंधित नाव के बीच में दर्जन भर गैर निबंधित नावों का भी सरकार के आदेश की धज्जी उड़ाते हुए परिचालन किया जा रहा है।
ग्रामीणो की मानें तो पीपा पुल खुल जाने के बाद दियारा क्षेत्र में आने-जाने के लिए सवारी के रुप में नाव ही विकल्प बच जाता है। लाखों की आबादी वाले क्षेत्र के लिए निबंधित नावों की संख्या सीमित है। इस स्थिति में लोग जल्दी आने-जाने के क्रम में ओवरलोडेड नाव पर ही सवार हो जाते हैं। विदित हो कि जब गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगती है तो 90 के दशक में कच्ची दरगाह स्थित बने पीपा पुल को खोल दिया जाता है तथा जलस्तर में कमी आने के बाद तीन से चार महीने के अंतराल पर पीपा पुल को जोड़कर सुचारु कर दिया जाता है।
दूसरी तरफ सीओ अनीता भारती ने दावा किया है कि पीपा पुल के खुलने के बाद गंगा में निबंधित नाव का ही परिचालन किया जा रहा है। उनके अनुसार यदि गैर निबंधित नाव के परिचालन की बात सामने आती है तो नाव परिचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
