August 20, 2025

दानापुर में रिटायर्ड सैनिक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 40 लाख के जेवर उड़ाए, 50 हज़ार कैश किया गायब

पटना। दानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चित्रकूट नगर इलाके में चोरों ने एक रिटायर्ड सैनिक के सूने घर को निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चुरा लिए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल है। घटना पूर्व सैनिक राम प्रमोद सिंह के घर की है, जो 11 मई को अपने पूरे परिवार के साथ नालंदा के लेलुआडीह गांव में एक विवाह समारोह में शरीक होने गए थे। 12 मई की शाम जब वे वापस लौटे, तो घर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और पहली मंजिल के दो कमरों के ताले भी तोड़े जा चुके थे। राम प्रमोद सिंह ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर के कमरों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया, लेकिन पहली मंजिल पर दो कमरों में जमकर तांडव मचाया गया। पलंग, गोदरेज और अलमारी में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरों ने बेहद सूझबूझ से गोदरेज में रखे उनकी दोनों बहुओं के लाखों के गहनों और नकद रकम को चुरा लिया। चोरी गए जेवरात की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, राम प्रमोद सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। कई बार पहले भी छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नाकाफी रही है। इस वारदात के बाद लोगों में भय का माहौल है और वे रात्रि गश्ती को लेकर पुलिस से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए गए हैं और पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि चोरी की योजना पहले से बनाई गई थी और चोरों को घर खाली होने की जानकारी पहले से थी। बुजुर्ग पूर्व सैनिक के साथ हुई इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब राजधानी के सुरक्षित माने जाने वाले रिहायशी इलाकों में भी लोग अपने घरों को ताले लगाकर छोड़ने में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकते? पुलिस प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करे, ताकि लोगों का भरोसा कानून-व्यवस्था पर बना रह सके और ऐसी घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

You may have missed