बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 68वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट, 3590 अभ्यर्थी हुए सफल

पटना। 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर सोमवार (27 मार्च) की सुबह रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 3590 उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं। रिजल्ट को लेकर 68वीं बीपीएससी के अभ्यर्थी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। अब यह खत्म हो गया है। सोमवार की सुबह जारी नोटिफिकेशन में बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा में कुल 258036 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया गया है। इसके आधार पर मेधा सूची बनाकर रिजल्ट को जारी किया गया है। 12 फरवरी को बिहार के 38 जिलों के 806 केंद्रों पर 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था।
12 मई को होगी मेंस की परीक्षा
68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की ओर से कैलेंडर जारी हो चुका है। एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी। 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। 11 अगस्त को इंटरव्यू होगा। इसके बाद नौ अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। 12 फरवरी को परीक्षा हुई थी। इसके बाद आयोग की ओर से 18 फरवरी को अनौपचारिक आंसर-की जारी की गई थी। आयोग ने इन उत्तर-कुंजियों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 28 फरवरी तक आमंत्रित किया था। बीपीएससी ने फाइनल आंसर-की चार मार्च को जारी कर फिर से आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया। सात मार्च तक आपत्ति दर्ज कराना था। अब समीक्षा के बाद 68वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट आ गया है।

About Post Author

You may have missed