बिहार बोर्ड परीक्षाओं की समाप्ति के बाद रिजल्ट की कवायद शुरू, मार्च में इंटर और अप्रैल में जारी होगा मैट्रिक का परिणाम

पटना। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। साल 2023 की मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा के समाप्ति के बाद अब बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी करने की कवायत में जुट चुका है। इस संबंध में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार हमने मार्च के अंतिम सप्ताह तक इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है तथा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल के आसपास जारी होने की संभावनाएं हैं। इस बार परीक्षा में 1637414 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें छात्राओं की संख्या 831213 और छात्रों की संख्या 806201 रही। मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या छात्रों की तुलना में अधिक रही। आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक बार फिर से देश भर में सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन कराने में सफल रहा है।
24 फरवरी से शुरू होगी इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच, बनाये गये 123 मूल्यांकन केंद्र
आनंद किशोर ने बताया कि 24 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के कुल 123 मूल्यांकन केंद्र पर किया जाएगा और यह 5 मार्च तक चलेगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में 6944777 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाना है। इसके साथ थी मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य 1 मार्च से शुरू हो जाएगा और 12 मार्च तक चलेगा। बीच में होली को लेकर 2 दिनों की छुट्टी रहेगी इस वजह से मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य के लिए 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 27006 प्रधान परीक्षक एवं उत्साह परीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा के 9663774 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed