बजट सत्र में 28 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, तैयारियों में जुटी सरकार

पटना। बिहार में आगामी 27 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। इस बार बजट सत्र में प्रश्न उत्तर को लेकर हर तरह की व्यवस्था रहेगी। दरअसल, बिहार का बजट इस वर्ष फरवरी को पेश होने वाला है। इसको लेकर बिहार के राजनेताओं के साथ ही साथ आम लोगों की भी काफी उम्मीद है। खासकर के किसान और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को बजट कैसे प्रभावित करेगा यह जानना अति महत्वपूर्ण होने वाला है। अगस्त महीने में बिहार में नई सरकार के गठन के बाद यह पहला लंबा सत्र होगा जब भाजपा विपक्ष में रहेगी और आरजेडी और जेडीयू समेत सात दलों वाली महागठबंधन सत्ता पक्ष की तरफ। ऐसे में इस बार जो बजट आएगा उसको लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार 28 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेगी। वही जहां सरकार अपने बजट को सभी के लिए फायदेमंद बताएगी तो वहीं विपक्ष व्हाट इस बजट पर सवाल उठाना लाजमी बताया जा रहा है। विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हॉल में दोनों सदन के सदस्यों का एक साथ बैठक में नवनियुक्त राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर का अभिभाषण होगा। विधानमंडल सत्र के अवधि में नहीं रहने की स्थिति में राजयपाल द्वारा प्रख्यापित प्रति को सदन पटल पर रखा जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के बाद कहा कि बजट सत्र के सञ्चालन में सबका सकारात्मक सहयोग चाहिए जो पहले भी मिलता रहा है। इस बार पहली मार्च को राजयपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद और सरकार का उत्तर होना है। जबकि दो मार्च को वर्ष 2023- 2024 के आय व्यय पर सामान्य विमर्श होना है। विधानसभा के इस सत्र में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा और मुद्दे भी कई महत्वपूर्ण है लेकिन इससे पहले व्यवस्था दुरुस्त हो इसकी तयारी कर ली गयी है।

About Post Author

You may have missed