November 14, 2025

सत्ता भोग के लिए बेचैन हैं तेजस्वी यादव : उमेश कुशवाहा

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर मंगलवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार सत्ताभोगी प्रवृत्ति के है और उनका यह चरित्र उनके बर्बादी का कारण है लेकिन हैरानी की बात यह है कि अपनी और बिहार की तबाही करने के बाद भी तेजस्वी का परिवार सत्ता सुख पाने के लिए बेचैन है। इसके लिए वह किसी हद तक जा सकते हैं। उनकी स्थिति तब भी है जब उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में लगातार दोषी करार देते अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई। उसके बाद से तेजस्वी और उनका पूरा परिवार बौखलाया हुआ है। श्री कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी कानून और संविधान की दुहाई देकर सरकार के खिलाफ गलत बयानी करने में लगे हैं। हालांकि तेजस्वी यादव को इसका कोई फायदा नहीं होने वाला, क्योंकि बिहार की जनता समझ चुकी है कि वे और उनका पूरा परिवार बिहार की जनता के साथ खिलवाड़ किया था, उन्हें धोखा दिया और 15 साल तक बिहार में खौफ का शासन कायम रखा गया।

You may have missed