PATNA : मरीन ड्राइव पर रंगदारी नहीं देने पर रेस्टुरेंट में तोड़फोड़, विरोध करने पर फूड स्टाल में आग लगने की दी धमकी
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से है। गंगा मरीन ड्राइव पर संचालित फूड कार्टों से रंगदारी मांगने की शिकायत दीघा थाना क्षेत्र में की गई है। बता दे की मरीन ड्राइव पर संचालित जय बिहार रेस्टुरेंट की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। गंगा मरीन ड्राइव पर संचालित जय बिहार रेस्टुरेंट के मालिक सनमुख सुंदरम ने आरोप लगाया है कि निलेश मुखिया नाम के सख्श द्वारा रंगदारी मांगी जाती है। वही पिछले दिनों जय बिहार रेस्टुरेंट से भी रंगदारी मांगी गई थी और जब सनमुख सुंदरम ने रंगदारी देने से मना किया तो 24 जून को उनके फूड कार्ट और उन पर हमला किया गया। इसका विरोध करने पर जय बिहार रेस्टुरेंट में तोड़फोड़ किया गया। पीड़ित रेस्टुरेंट संचालक सनमुख सुंदरम ने बताया कि बी।टेक की पढ़ाई करने के बाद बिहार में अपना व्यवसाय शुरू करने की पहल जय बिहार रेस्टुरेंट के रूप में की। उन्होंने आरोप लगाया कि निलेश यादव जो निलेश मुखिया के नाम से प्रसिद्ध है, एक आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उनका कहना है कि आए दिन निलेश मुखिया मरीन ड्राइव पर लगने वाले फूड स्टाल से जबरन खाना मंगवाता है। साथ ही रंगदारी भी वसूलता है। पिछले दिनों उसने सुंदरम से भी रंगदारी देने या फिर जय बिहार रेस्टुरेंट में पार्टनरशिप देने की बात कही थी। हालांकि, सुंदरम ने इसका विरोध किया तो निलेश ने खुली चुनौती दी कि वह उसके फूड स्टाल में आग लगा देगा। धमकी के बाद 24 जून को निलेश के गुर्गों ने हमला किया। सुंदरम ने कहा कि एक ओर उनके जैसे युवा बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए जय बिहार रेस्टुरेंट जैसा सफल प्रयोग किए। दूसरी ओर सुशासन के दावों को खुली चुनौती देते हुए अपराधी किस्म के लोग मरीन ड्राइव पर रंगदारी वसूलते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि निलेश यादव के आतंक से मरीन ड्राइव के व्यवसायी सहमे रहते हैं। वही 24 जून को भी उसने इसी तरह मरीन ड्राइव पर जय बिहार रेस्टुरेंट पर हमला किया।


