September 16, 2025

पटना समेत पुरे बिहार में 7 अगस्त को प्रतिरोध मार्च करेगा महागठबंधन, एक साथ सड़क पर उतरेंगी राजद और कांग्रेस

पटना। राजधानी पटना समेत पुरे बिहार में महागठबंधन की ओर से 7 अगस्त को हर जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च करने का ऐलान किया गया है। इसके लिए पर्चा जारी किया गया है, जिसमें नेता तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी की फोटो के साथ ही लेफ्ट के नेताओं की तस्वीर है। खास बात है कि इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नजर आ रही है। बताया जा रहा हैं की राष्ट्रीय जनता पार्टी और लेफ्ट के साथ कांग्रेस एकजुट होकर आंदोलन में करेगी। अभी तक कांग्रेस अपना अलग आंदोलन चला रही थी। कुछ माह पहले जब महागठबंधन प्रतिनिधियों की बैठक पटना के बापू सभागार में हुई थी, उस समय भी कांग्रेस की भागीदारी इसमें नहीं थी। ऐसे में अब जब कांग्रेस और आरजेडी के शीर्ष नेताओं पर सीबीआई और ईडी की दबिश तेज है, तब यह एकजुटता फिर से देखने को मिल रही है।

इस संबध में आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि महागठबंधन पूरे राज्य में जन सारोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च का आयोजन करेगा। सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाला प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होगा। इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी जिलों में महागठबंधन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। निचली इकाइयों से लेकर प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से और दल के स्तर पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। वही महागठबंधन की ओर से यह मांग की जा रही हैं की बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करे, कृषि कार्य के लिए चौबीस घंटे फ्री बिजली उपलब्ध करायी जाए, जीएसटी वापस ली जाए और महंगाई पर रोक लगायी जाए, किसानों को पांच लाख तक का लोन माफ हो, अग्निपथ योजना वापस लेकर सेना भर्ती की पुरानी व्यवस्था लागू की जाए, रिक्त पड़े पदों पर अविलंब बहाली हो और मनरेगा लूट पर रोक लगायी जाए समेत कई मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा।

You may have missed