रुपौली से विधायक बीमा भारती का पद से इस्तीफा, सचिवलाय से अधिसूचना जारी

पूर्णिया/पटना। बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली से विधायक रहीं बीमा भारती ने विधायकी के पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले वो जेडीयू पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी में शामिल हुईं थीं। अब उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयोग ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया गया है। अब बीमा भारती लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकी हैं। बिहार विधानसभा सचिवलाय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा, क्योंकि उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस समय बीमा भारती पूर्णिया से आरजेडी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट देने को लेकर महागठबंधन में काफी उठा-पटक भी हुई थी, क्योंकि ये सीट कांग्रेस चाहती थी। उसके बाद उन्हें लोकसभा का टिकट भी दिया गया और वो पूर्णिया लोकसभा सीट से वो महागठबंधन की कैंडिडेट बनाई गई। जबकि, इस सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस पहले से ही दावेदारी ठोक रहे थे। उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इससे पहले तीन मार्च को बीमा भारती पूर्णिया की बेटी है और इन्होंने पूरे पूर्णिया की सेवा करने के लिए अपना विधायक का पद त्याग दिया है। आप अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल करवाएं। यह तमाम बातें पूर्व डिप्टी सीएम तथा राजद के नेता तेजस्वी यादव ने रंगभूमि मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा। वहीं अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कौन सी पार्टी अब किसे उम्मीदवार बनाएगी ये देखने वाली बात होगी। सीट जेडीयू की थी इसलिए एनडीए से उम्मीदवार भी जेडीयू का ही हो सकता है, लेकिन महागठबंधन अब इस सीट के लिए किस पर भरोसा करता है ये देखना होगा। उम्मीद है की लोकसभा चुनाव के साथ ही इस विधानसभा सीट पर चुनाव करा लिए जाएं। बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली से साल 2000 में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीती थीं। 2005 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ीं और हार गईं। इसके बाद अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की और जदयू में शामिल हो गईं। तब से लगातार वो विधायक थीं। नीतीश कैबिनेट में वो मंत्री भी रहीं। लेकिन इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वाइन कर लिया और अब पूर्णिया सीट से सांसद बनने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।

About Post Author

You may have missed