सीएम योगी में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो अविलंब पद से इस्तीफा दें, पटना महानगर कांग्रेस का पटना में प्रदर्शन
पटना। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में दिन-दहाड़े किसान भाईयों की निर्मम हत्या का प्रतिकार करने को ले अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में मंगलवार को राजधानी में पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में बोरिंग रोड चौराहे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया।
उक्त अवसर पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि यूपी सरकार ने बगैर किसी आदेश और बिना एफआईआर के प्रियंका गांधी को पिछले 36 घंटे से हिरासत में रखा है। किसानों को कुचल देने वाली भाजपा सरकार के मंत्री के पुत्र की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वहीं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि मृतक किसानों के परिजनों से मिलने और न्याय की आवाज बुलंद करने जा रहे लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है, आखिर क्या है जिसे छुपाने के लिए यह सब चीजें की जा रही हैं।
पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि एक मंत्री का बेटा अपनी गाड़ी के नीचे सत्याग्रही को कुचल दिया फिर भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, वहीं दूसरी एक महिला नेता को पिछले 36 घंटे से बिना एफआईआर के हिरासत में रखा गया है। लखीमपुर खीरी में जो हुआ, उतनी अमानवीयता और क्रूरता अंग्रेजों के जमाने में भी शायद नहीं हुई होगी। अगर सीएम योगी आदित्यनाथ में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक संतोष मिश्रा, विजय शंकर दूबे, शकील अहमद खान, प्रतिमा कुमारी दास, इजरारूल हुसैन, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमेन राजेश राठौड़, पूर्व विधायक लाल बाबू लाल, आशुतोश शर्मा, धनंजय शर्मा, शशिकांत तिवारी, अजय सिंह, प्रदुम्न यादव, सुनील कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, गुंजन पटेल, दौलत इमाम सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।


