October 28, 2025

शिक्षकों के आवासीय प्रशिक्षण पर सियासत : CM नीतीश पर भड़के गिरिराज सिंह, बोले- जुम्मे पर छुट्टी तो नवरात्रि पर ट्रेनिंग क्यों?

पटना। बिहार में दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ भाजपा के विभिन्न मंत्रियों ने इसका विरोध किया है। वही इस दौरान केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व BJP सांसद रामकृपाल यादव के साथ-साथ कई भाजपा नेता आज राजभवन पहुंचे व गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा व दुर्गापूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर विरोध जताया। बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के बाद बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तुगलकी सरकार हिन्दुओं के साथ भेदभाव कर रही है। गिरिराज सिंह ने कहा कि नवरात्रि में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दे दी जाती है।
हिन्दुओं को जाति में बांट रही सरकार
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि बेगूसराय समेत पूरे बिहार में लव जिहाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है। सरकार के संरक्षण में PFI अपने पांव पसार रही है। उन्होंने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार मुसलमानों का वोट लेकर हिन्दुओं को जाति में बांट रही है। उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुओं के एक होने का वक्त आ गया है।

You may have missed