December 11, 2025

PATNA : पालीगंज में धूमधाम से मनाई गई 73वां गणतंत्र दिवस, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

पालीगंज। बुधवार को अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन के तहत हर्षोउल्लास, उमंग व उत्साह के साथ 73वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाई गई।
इस दिन सर्वप्रथम 8 अगस्त 1929 को नागपुर झंडा आंदोलन के दौरान शहीद हुए वीर हरदेव सिंह के पैतृक गांव पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के तोरणी स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह के रूप में पालीगंज एसडीओ मुकेश कुमार ने तिरंगा झंडातोलन कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किया। इसके बाद एसडीओ ने पालीगंज पहुंचकर अपने आवास व अनुमंडल कार्यालय पर झंडोतोलन किया। उधर, पालीगंज प्रखंड कार्यालय में बीडीओ चिरंजीवी पांडेय के मौजूदगी में प्रमुख अनिशा देवी तथा बीआरसी कार्यालय में बीईओ सरस्वती पांडेय के अलावे सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं में सभी विभागों के अध्यक्षों द्वारा झंडोतोलन कर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।


वहीं पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में उपाधीक्षक आभा कुमारी ने झंडोतोलन कर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को नि:स्वार्थ रूप से मरीजों के प्रति समर्पण की भावना रखते हुए सेवा करने की शपथ दिलाई। उसके बाद अस्पताल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी पत्रकारों को शॉल, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपाधीक्षक आभा कुमारी ने कहा कि कोरोना काल में भी सभी पत्रकारों ने वैक्सिनेशन के लिए जनता को जागरूक कर स्वास्थ्य कर्मियों को काफी सहयोग किया है। मौके पर डॉ. उमाशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक प्राजित कुमार, अरविंद कुमार व दिलीप ओझा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed