November 17, 2025

खबरें फतुहा की : युवक के साथ दुल्हन फरार, तीन दुकानदार हिरासत में, वैक्सीनेशन को ले उत्साह

पटना के युवक के साथ दुल्हन फरार, मामला दर्ज
फतुहा। मंगलवार को दरियापुर नया टोला से 17 दिन पहले बनी दुल्हन के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में उसके पति ने थाने में पटना सिपारा के युवक के विरुद्ध भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है।
पति सोनू कुमार की माने तो 17 दिन पहले उसकी शादी पटना के चांदपुर बेला मुहल्ले में हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी ससुराल में ही रह रही थी। बीते सोमवार को शाम वह घर से करीब एक लाख रुपये की जेवर लेकर निकल गई। पहले तो खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। पति के मुताबिक मंगलवार को सुबह पता चला कि वह सिपारा के एक युवक के साथ कहीं चली गई है। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

युवाओं में वैक्सीनेशन को ले उत्साह
फतुहा। मंगलवार को सैकड़ों युवा, खासकर युवा महिलाओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीन सेंटर में पहुंचकर उत्साहित होकर वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया है। 380 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 170 युवा वैक्सीनेशन में शामिल हुए। टीका लेने के बाद सभी युवा स्वस्थ नजर आए तथा किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं की। दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलग विभाग में जहां 40 लोगों का आरटीपीसीआर के तहत सैंपल लिया गया। वहीं 78 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत कुल पांच लोग पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सक के अनुसार सभी पॉजिटिव केस वाले लोगों को होम कोरोटाइन के लिए उनके घर भेज दिया गया है।

तीन दुकानदार हिरासत में
फतुहा। मंगलवार को भी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में तीन दुकानदार को हिरासत में लिया है तथा दो दुकान का सामान दुकानदार के फरार हो जाने पर जब्त किया है। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए तीनों दुकानदार अपने दुकान में ग्राहकों को बैठा सामान आपूर्ति करने में व्यस्त थे। शाम को हिरासत में लिए गए सभी दुकानदारो से जुर्माना वसूल थाने से ही रिहा कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कारवाई आगे भी जारी रहेगी।

You may have missed