December 6, 2025

खबरें फतुहा की : टूटे लोहा पुल का निरीक्षण, माले ने मनाया विरोध दिवस, मवेशी की मौत, समरसेबल मोटर चोरी

बेली पुल बनाने की स्वीकृति
फतुहा। रविवार को पूर्व भाजपा प्रत्याशी ई. सत्येन्द्र सिंह फतुहा पहुंचे तथा गोविंदपुर स्थित पुनपुन नदी पर टूटे लोहा पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोविंदपुर व समसपुर के ग्रामीणों से हो रही उनकी परेशानियों के बारे मे जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात की। उनके अनुसार अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि सरकार द्वारा बेली पुल बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस मौके पर सुधीर पासवान, संजय कुमार, अनिल राज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने को ले मनाया विरोध दिवस


फतुहा। रविवार को पंचायतों को अफसरशाही से मुक्त करने के लिए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध दिवस मनाया। यह विरोध दिवस प्रखंड के उसफा, अंडारी, सुडीहा व बांकीपुर गोरख में मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पंचायतों के कार्यकाल आगामी छह महीने तक ग्रामीण विकास के लिए बढ़ाने की मांग की। मौके पर मुन्ना पंडित, पंकज यादव, दीना साव, ललिता देवी, अवधेश राम, भोला रविदास, शंभु यादव अलग-अलग जगहों पर मौजूद थे। दूसरी तरफ राजद कार्यकर्ताओं ने भी पंचायत के कार्यकाल को छह महीने तक बढ़ाकर अफसरशाही से मुक्त करने की मांग की है।

करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत
फतुहा। रविवार की सुबह सोनारु आयुर्वेदिक कालेज के पास जमीन पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक मवेशी (भैंस) की मौत हो गई। इसे देख ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया है। ग्रामीणों की माने तो पोल से विद्युत प्रवाहित तार पिछले कई दिनों से गिरा पड़ा है लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया। उधर, मवेशी मालिक चंदेशवर राय की माने तो वह सुबह मवेशी को चराने के लिए तालाब के पास ले जा रहा था, तभी यह घटना हो गई। मवेशी मालिक ने इस संदर्भ में थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

समरसेबल मोटर पाइप सहित चोरी


फतुहा। शनिवार की रात्रि बाजार समिति के दक्षिण पुनपुन बांध के पास स्थित एक निर्माणाधीन मकान से चोरों ने समरसेबल मोटर खोलकर पाइप सहित चोरी कर ली। चोरों ने मोटर पीलर काटकर चोरी की है। कुछ दिन पहले चोरों ने इसी जगह से स्टार्टर भी खोलकर चोरी कर लिए थे। इस संदर्भ में घर मालिक बांकीपुर गोरख निवासी अनिल पासवान ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed