January 26, 2026

खबरें फतुहा की : भगत सिंह के शहादत दिवस पर कैडर कन्वेंशन, राम मनोहर लोहिया की जयंती मनी

भगत सिंह के शहादत दिवस पर कैडर कन्वेंशन आयोजित
फतुहा। मंगलवार को फतुहा प्रखंड के कोल्हर गांव में भाकपा माले द्वारा भगत सिंह के शहादत दिवस पर कैडर कन्वेंशन आयोजित की गई। इस मौके पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें याद करते हुए पार्टी के मजबूत बनाने पर विचार किया। फासीवादी व सामंती ताकतों से देश को मुक्त कराने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर शैलेंद्र यादव, मुन्ना पंडित, दीना साव, उमेश महतो, सुशीला देवी, रविंद्र यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कन्वेंशन को संबोधित किया।

राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई
फतुहा। मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा वाणी पुस्तकालय में समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा लोहिया के देशहित में दिए गए योगदानों पर चर्चा की गई तथा देश में समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने के लिए उनके आदर्शों को अपनाने पर विचार किया। इस मौके पर दयानन्द यादव, प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, राम प्रसाद यादव, दीना प्रसाद, पप्पू कुमार, उपेन्द्र प्रसाद, भोला सिंह, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed