January 25, 2026

गैर-पंजीकृत टूर्नामेंट में रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध, PDCA ने कहा- नियम का उल्लंघन करने पर दो साल का प्रतिबंध

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने ऑल इंडिया सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट समेत वैसे सभी गैर-पंजीकृत क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजीकृत खिलाड़ियों के खेलने पर कड़ा रुख अपनाया है। वही इस बात की जानकारी देते हुए तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि तदर्थ समिति ने गैर पंजीकृत टूर्नामेंटों में PDCA से पंजीकृत खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी है। साथ ही इन टूर्नामेंट में पटना जिला क्रिकेट संघ से जुड़े तकनीकी पदाधिकारियों की सहभागिता रोक लगाई दी गई। वही रहबर आबदीन ने कहा कि अगर PDCA में रजिस्टर्ड खिलाड़ी गैर-पंजीकृत टूर्नामेंट में खेलेंगे तो उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगाया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि अगर टूर्नामेंट जिला स्तर का है तो उसका निबंधन PDCA से होना जरूरी है और अगर टूर्नामेंट राज्य स्तर या ऑल इंडिया लेवल का है तो उसका रजिस्ट्रेशन पहले PDCA या फिर BCA से होना जरूरी है। वही उन्होंने कहा कि इस संबंध में PDCA के पंजीकृत क्लबों को भी निर्देश जारी किए जायेंगे। बता दे की BCA और BCCI की ओर से गैर-पंजीकृत टूर्नामेंटों के आयोजनों को अवैध माना गया है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी प्लेयरों जो PDCA से पंजीकृत हैं या आने वाले दिनों में PDCA से पंजीकृत होने की इच्छा रखते हैं, उन्हें गैर पंजीकृत टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता या प्रतिभागिता नहीं देनी चाहिए। अगर वे इसके दोषी पाये जायेंगे तब संघ को उचित संवैधानिक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इन दोनों ने टूर्नामेंटों का आयोजन करने वाले लोगों से कहा कि आप नियमानुसार PDCA या BCA या दोनों ने अपने टूर्नामेंट का रजिस्ट्रेशन करा लें।

You may have missed