December 6, 2025

पटना में 17 जून को होगी पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक; अमित शाह कर सकते हैं अध्यक्षता, नीतीश के शामिल होने पर संशय बरकरार

पटना। राजधानी पटना में 17 जून को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री को ही करना होता है, इस लिहाजा अमित शाह के शामिल होने की बातें कहीं जा रही है। हालांकि, गृह विभाग के अधिकारियों के तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें बिहार के प्रतिनिधि के तौर पर सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे या नहीं, इस पर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पिछली बार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नीतीश ने अपनी जगह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भेजा था। तब बीजेपी ने सीएम को इस मुद्दे पर जमकर घेरा था। अब यह बैठक बिहार में होनी है और इसमें अमित शाह के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। पटना में प्रस्तावित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के सहयोग को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। ये अधिकारी 15 से लेकर 18 जून तक गृह (कारा) विभाग में प्रतिनियुक्त रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

You may have missed