BIHAR : आजादी का अमृत महोत्सव तथा गांधी जयंती के संदेश को लेकर जागरूकता महाअभियान पर निकला जत्था

  • साइकिल सवारों का दल एवं महिला सांस्कृतिक जत्था दस दिवसीय जागरूकता महाअभियान पर रवाना

पटना। आजादी का अमृत महोत्सव तथा गांधी जयंती के संदेश को लेकर बुधवार को पटना से 30 सदस्यीय साइकिल सवारों का दल तथा 9 सदस्यीय महिला सांस्कृतिक जत्था अपने दस दिवसीय साइकिल जागरूकता महाअभियान पर निकला। इस दल को पटना की मेयर सीता साहू, एनसीसी निदेशालय बिहार-झारखंड के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम. इन्द्रबालन, रेलवे के अधिकारी चेतनानंद और मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के ग्रुपसमादेष्टा ब्रिगेडियर नेगी, जेडी वीमेंस कॉलेज के संबद्ध एनसीसी पदाधिकारी ले. डॉ. कुमारी सीमा तथा एन.सी.सी उड़ान के अध्यक्ष सह-कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस बिहार के संयोजक धीरज कुमार ने गांधी संग्रहालय स्थित गांधीजी की प्रतिमा से जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया। इसके पूर्व गांधी संग्रहालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी जी के सम्पूर्ण जीवन का चित्रण किया गया। साइकिल एवं सांस्कृतिक दल के यात्रा का उद्देश्य मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांधी जी के विचारधारा को पुन: मानस पटल पर लाना एवं स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण की महत्ता को पुन: जीवित करना है।


एनसी.सी. निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम. इन्द्र बलान ने इस मौके पर उम्मीद जताया कि इस दस दिवसीय साहसिक अभियान से राष्ट्रीय एकता और अखंडता, राष्ट्रीय संस्कृति, राष्ट्र के प्रति सम्मान तथा भारतीयता का गौरव बढ़ने में यह जत्था सफल होगा। उन्होंने कहा कि गांधीजी के सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत जिस जगह से हुई थी, उसके दर्शन मात्र से हम अपने जीवन को सफल मानते है। यह जत्था कुल 600 किलोमीटर से अधिक की अपनी सड़क यात्रा के क्रम में पटना, सारण, सिवान, अरेराज, चनपटिया से होते हुए गांधी आश्रम भितिहरवा पहुंचेंगे और दूसरे मार्ग मोतिहारी, मुजफ्फरपुर वैशाली से होते हुए 2 अक्टूबर को पटना वापस होगें।
इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में गांधी जी के विचारधारा को आप सभी ने पुन: जीवित करने का जो प्रण लिया है, वह सराहनीय है। प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल के आह्वान के तहत स्वदेशी मूवमेंट साइकोलोथन का आयोजन एक मिसाल के रूप में रहेगा।
सांस्कृतिक दल में जेडी वीमेंस कॉलेज की एनएसएस की छात्रा गुड़िया कुमारी, श्रेया कुमारी, मुस्कान कुमारी तथा हीना कुमारी एवं एनसीसी की छोटी कुमारी, अतिति सेन, अंशु कुमारी, सोनी कुमारी तथा सुमन आदि शामिल है।

You may have missed