PATNA : मंत्री आलोक मेहता का बड़ा बयान, कहा- जल्द ही राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अगले 3 महीनों में 10 हजार लोगों को नौकरी दी जाएगी। यह घोषणा बुधवार को भूमि राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता ने बिहार विधानमंडल में की। विधानपरिषद में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का 15 अरब रुपए का बजट पेश किया, जिसे ध्वनि मत से सभी सदस्यो ने अपनी सहमति दी। भूमि राजस्व सुधार मंत्री आलोक मेहता ने बताया कि अगले 3 महीनों में भूमि राजस्व विभाग में 10 हजार लोगों को नौकरी दी जाएगी। आलोक मेहता ने कहा कि अभी भी सर्वे चल रहा है। विभाग की तरफ से जिन्हे  नौकरी दी जाएगी उनके लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 1700 अमीनो की बहाली का भी रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही उसमें  भी नियुक्ति होंगी।

You may have missed