बिहार में 24 घंटों में 50 हज़ार से अधिक लोगों की रिकॉर्ड कोरोना जांच, पटना में एक भी नया संक्रमित नही

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगी है। बुधवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक भी पटना में कोई भी नया केस सामने नहीं आया। गया में एक केस और दरभंगा में एक केस मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बिहार सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। बिहार में बीते 24 घंटे में 50,160 लोगों की जांच में कोविड के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। गया में कल दो और विदेशी कोरोना संक्रमित मिले। फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 14 है। वही सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। 12 विदेशियों का सिटी स्कोर इन सिग्निफिकेंट है। हालांकि सभी स्वस्थ हैं। इससे पहले यहां चार विदेशी लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें एक थाईलैंड, दो इंग्लैंड और एक म्यांमार के हैं। दरअसल गया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें विदेशियों के आने का सिलसिला जारी है। जांच के दौरान लगातार नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। बिहार स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश दिया है कि अभी के समय जो भी पॉजिटिव सैंपल आ रहे हैं, उनका जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीआईएमएस में कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुछ बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने का निर्देश दिए हैं। बता दे की बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की नींदे उड़ा रखी है। पिछले साल कोरोना से हुए तबाही को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन इस बार सतर्क है। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी इस बार उन सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर दुरुस्त करने में लगे हुए हैं। पिछले साल मरीजों के आंकड़ों को लेकर भी बिहार सरकार के कई अधिकारी फंस गए थे। इस मामले का संज्ञान पटना हाईकोर्ट ने भी लिया था।

About Post Author

You may have missed