January 30, 2026

बेगूसराय : अगलगी से घटना से पीड़ित परिवार को मिला अनुदान राशी, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मिला 4 लाख रूपया

पटना। बेगूसराय की घटना से बिहार के सीएम नीतीश कुमार मर्माहत है। उन्होंने बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के वार्ड नंबर 8 में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की झुलसकर मौत होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और दुर्घटना में मृतक के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम नीतीश ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं। उन्होंने मृतक के परिजनों को तुरंत 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में जिला प्रशासन बेगूसराय द्वारा मृतक के करीबी परिजन को 4-4 लाख रुपये का चेक सौंपा है। बता कि नये साल में एक पूरे परिवार की जिंदगी तबाह हो गयी है। नववर्ष के पहले ही दिन एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गये हैं, जिसमें से पति-पत्नी और उसके दो बच्चे शामिल हैं। वह इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी। दरअसल, यह पूरी घटना बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के नवटोलिया गांव की है, जहां बीते सोमवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग से एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गये। मृतकों में पति-पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं। सभी फूस के घर में एक साथ सोए हुए थे। जानकारी के मुताबिक रात करीब पौने 10 बजे घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। मृतकों में कविता देवी भी शामिल हैं, जो 8 माह की गर्भवती थी। स्थानीय लोगों की माने तो घर का मालिक नीरज पासवान गांव में ही रहकर मजदूरी करता था।

You may have missed