August 30, 2025

सांसद रामकृपाल पहुंचे दानापुर रेल मंडल कार्यालय, पटना-गया रेलखंड पर चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा

पटना(अजीत)। मंगलवार को सांसद रामकृपाल यादव, दानापुर रेलमंडल के कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने मंडल रेलवे प्रबंधक जयंत चौधरी से मिलकर क्षेत्र में रेल के विकास के संबंध में मिलकर चर्चा कियें और रेलवे में चल रही विकास की समीक्षा की। सांसद पाटलीपुत्र यादव ने दानापुर रेल मंडल कार्यालय में बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के पहुँच गये थे। जिससे वहां हड़कंप मच गया। सांसद यादव ने बताया की मंडल रेल प्रबंधक के कक्ष में बैठकर उनसे पटना-गया रेल खंड पर मसौढी में बन रहे आरओबी के रेलवे भाग के कार्य को तेज गति से पुरा करने का निर्देश दिया गया तथा गति शक्ति के इंजीनियर रस्तोगी को नये स्वीकृत हुये 6 आरयूबी तथा फुट ओवर ब्रिज का निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पुरा करने को कहा। साथ ही साथ शिवाला गुमटी पर निर्माणाधीन आरओबी को यथाशीघ्र पुरा करने का निर्देश दिए। वहीं पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रेल खंड पर फुलवारी रेल गुमटी, जमालउद्दीन चक रेल गुमटी पर क्रमशः आरयूबी तथा आरओबी की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव को धन्यवाद दिये। वही इस अवसर आधार राज अपर मंडल रेल प्रबंधक दानापुर मौजूद रहे।

You may have missed