आरबीआई ने ऑटो डेबिट की सीमा बढाई, अब ओटीपी के बिना कर सकेगें 15 हजार तक का पेमेंट

पटना। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अब ओटीपी के बगैर ही स्वत: लेनदेन यानी ऑटो डेबिट की सीमा को बढ़ा दिया है। ऑटो डेबिट की सीमा 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। ऐसा किए जाने के बाद अब कस्टमर बिना ओटीपी के ही मोटी रकम का भुगतान या निकासी  कर सकेगा। 1 अक्टूबर 2021 को ही आरबीआई ने ई-मैंडेट के जरिए आवर्ती लेनदेन को लागू कर दिया था। वही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की माने तो देश के बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों से ओटीपी या ई-मेल के जरिए अतिरिक्त ऑथेंटिकेशन के बगैर ऑटो डेबिट के तहत लेनदेन की प्रक्रिया की सुविधा प्रदान करेंगे। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने की अनुमति दी। इस सुविधा से बचत या चालू खातधारकों को जोड़ा जाएगा जिसके जरिये लोग आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

About Post Author

You may have missed