राज्य में बीएड में नामांकन के लिए 23 जून को होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 11 शहरों में बनाये गये 325 परीक्षा केंद्र

पटना। सूबे में दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री के लिए बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 का आयोजन 11 शहरों में होगा। इन शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 325 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 191929 सीइटी-बीएड अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। सीइटी-बीएड राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 23 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह नौ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 191929 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन जमा किए हैं। इसमें 97718 महिला एवं 94211 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं। वही शिक्षा शास्त्री के लिए 280 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इसमें 95 महिला एवं 185 पुरुष शामिल हैं।
राज्य के इन शहरों में बनाये गये हैं इतने परीक्षा केंद्र
पटना 77
मुजफ्फरपुर 41
दरभंगा 44
गया 17
भागलपुर 28
पूर्णिया 28
मधेपुरा 22
आरा 20
हाजीपुर 17
मुंगेर 17
छपरा 14

About Post Author

You may have missed