September 14, 2025

गुजरात के चुनावी अखाड़े में उतरी रविंद्र जडेजा की पत्नी, भाजपा ने इस विधानसभा से दिया टिकट

गुजरात। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने पहले चरण के लिए 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने रीवाबा को जामनगर नार्थ विधानसभा सीट से टिकट दिया है। रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा अब राजनीति में एक्टिव हो गई है। वह बीजेपी में शामिल हैं और अब चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं। जामनगर से वह चुनाव लड़ेंगी। आपको बता दें कि रीवाबा गुजरात के राजकोट में ही जन्मी थी। यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की। 17 अप्रैल 2016 में रीवाबा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम निधयाना है। बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी।
हरभजन सिंह आप के लिए करेंगे प्रचार
पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे। इस बार के चुनावी प्रचार में क्रिकेटर से राज्यसभा सांसद बने हरभजन सिंह आप के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के लिए चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने गुजरात में अपना सीएम पद के लिए चेहरे की भी घोषणा कर दी है। इस चुनाव के लिए कुल 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। जिसमें हरभजन सिंह के साथ-साथ कई बड़े नाम शामिल है।

You may have missed