फतुहा : जेल में रहकर रविन्द्र यादव ने विरोधियों को किया चित, उप मुखिया निर्वाचित
फतुहा। बुधवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से प्रखंड परिसर पहुंचे कोल्हर पंचायत के वार्ड 9 के निर्वाचित वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव ने उस समय अपने सारे विरोधियों को चित कर दिया, जब वे निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उप मुखिया के लिए निर्वाचित घोषित किए गये। रविन्द्र यादव ने अपने प्रतिद्वंदी मीरा देवी को चार मतों से पराजित किया। रविन्द्र यादव को कुल छह मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मीरा देवी को मात्र दो मत प्राप्त हुए। एक मत को निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा रद्द कर दिया गया। देखा जाए तो नामांकन से लेकर उपमुखिया बनने तक रविन्द्र यादव का सफर जेल का ही रहा। जेल से ही पुलिस अभिरक्षा में फतुहा पहुंचकर कोल्हर पंचायत के वार्ड 9 से वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन किया। जेल में ही रहकर वे वार्ड सदस्य के लिए निर्वाचित हुए। अब शपथ ग्रहण में शामिल होने तथा उपमुखिया का चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें जेल से ही लाया गया। विदित हो कि रविन्द्र यादव मारपीट व गोलीबारी करने के आरोप में बीते एक सितंबर से ही पटना के जेल में बंद है। वैसे परिजनों के मुताबिक जमानत का मामला हाईकोर्ट में लंबित है।


