IPL में लगातार ख़राब फॉर्म में चल रहें विराट कोहली को रवि शास्त्री की सलाह, बोले- टूर्नामेंट से एक ब्रेक लेकर करें आराम

खेल। आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़कर जीतने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन जीत उसी टीम की हो रही है, जिसका प्रदर्शन शानदार है। आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी शानदार खेल दिखा रही है। लेकिन टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पा रहा है। लगातार विराट कोहली के फ्लॉप होने से फैंस भी मायूस हो गए हैं। विराट कोहली के फ्लॉप प्रदर्शन पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनको सलाह दी है। रवि शास्त्री ने विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को ब्रेक ले लेना चाहिए, क्योंकि उन्होंने नॉन-स्टॉप क्रिकेट खेला है और सभी फॉर्मेट्स में टीम की कप्तानी की है। उनके लिए ब्रेक लेना बुद्धिमानी होगी।

रवि शास्त्री ने कहा की कभी-कभी आपको संतुलन बनाना पड़ता है। इस साल वह शुरु से ही टूर्नामेंट में है। आप अपने इंटरनेशनल करियर को लंबा करना चाहते हैं और 6-7 साल के लिए अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो आईपीएल से बाहर हो जाएं, आपके लिए यही सलाह है। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा है, तो आप 14-15 साल तक खेल सकते हैं। विराट ही नहीं, मैं किसी अन्य खिलाड़ी के लिए भी यही कहूंगा कि अगर आप भारत के लिए खेलना और अच्छा करना चाहते हैं, तो आप क्रिकेट से ब्रेक ले लें। आईपीएल 2022 के इस सीजन में विराट कोहली का बल्ला खामोश है। अबतक खेले 9 मुकाबलों में सिर्फ 128 रन ही बना पाए हैं। आईपीएल के इस सीजन में विराट के बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है।

About Post Author

You may have missed