PATNA : पालीगंज में जरूरतमन्दों के बीच वितरण किया गया राशन कार्ड
पटना। पालीगंज शुक्रवार को स्थानीय बाजार स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक शिविर का आयोजन कर जरूरतमन्दों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में राशन कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके दौरान पालीगंज SDO जयचन्द्र यादव व विधायक सन्दीप सौरभ के मौजूदगी में जरूरतमन्दों के बीच राशन कार्ड का बितरण किया गया। वही इस मौके पर विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों व आमजनों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से बेदखल करने के लिए सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा दायर कर रही है। वैसे में हमारा प्रयास है कि पालीगंज के हर जरूरतमंदों को राशन कार्ड मुहैया करवाया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इसी महीने से सभी पंचायतों में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण किया जाएगा तथा नए राशन कार्ड के लिए आवेदन लिए जाएंगे। वही बिधायक संदीप सौरभ ने बताया कि राशन कार्ड निर्माण हेतु पुराने सभी आवेदनों को लेकर अब तक लगभग 5000 राशन कार्ड वितरण हेतु तैयार हो चुके हैं। वही पूरे अनुमंडल में लगभग 12 हजार राशन कार्ड के फॉर्म लंबित हैं। अनुमंडलाधिकारी के अनुसार सभी लंबित फॉर्म का राशन कार्ड तैयार किया जाएगा। जबकि, अबतक बनाये गए राशन कार्डों का बितरण किया जा रहा है। वही इस मौके पर पालीगंज SDO जयचन्द्र यादव, स्थानीय विधायक संदीप सौरभ उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव, पत्रकार रामप्रवेश यादव, जिला परिषद सदस्य रामनारायण यादव, मुमताज अंसारी व अविनाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


