व्यवसायियों के साथ घट रहे अपराध के खिलाफ राष्ट्रीय वैश्य महासभा देगा महाधरना,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी ने दी जानकारी

पटना। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी ने राष्ट्र आप ही लोग डाउन की अवधि के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में व्यवसायियों पर हुए हमले को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने योगदान की अवधि के दौरान हुए घटनाओं का एक विवरण में जारी किया है।लॉक डाऊन अवधि में बिहार में वैश्य समाज पर हुए हमले का प्रमुख विवरण देते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार के भिन्न-भिन्न जिलों में वैश्य समाज (व्यवसायी) के लोग अपराधियों का शिकार हो रहे हैं।

विगत 24 मार्च को बेगुसराय के वीरपुर थाना अन्तर्गत विक्रम पोद्दार को थाने में हीं पुलिस कस्टडी में रहते मौत होना बेहद गम्भीर मामला है। बेगुसराय जिला के समाजिक कार्चकर्ता संतोष शर्मा द्वारा विक्रम पोद्दार हत्या के मामले को सोसल मीडिया एवं प्रशासनिक स्तर पर उजागर करने के कारण लॉक डाऊन के बहाने पुलिस उसे गिरफ्तार कर बेरहमी से पिटाई किया,जिसके कारण ईलाज के दौरान 17 अप्रैल कि रात में उसकी मौत हो गयी। दोनों मामला काफी गंभीर है।
विगत 29 मार्च को गोपालगंज जिला के कटेया थाना अन्तर्गत व्यवसायी रोहित जायसवाल (15 वर्ष) को असमाजिक तत्वों ने नदी किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर दी। केस में नामजद अभियुक्त के द्वारा डराने-धमकाने पर मृतक के पिता ने थाना पर जाकर सूचना देने का प्रयास किया।परन्तु थाना के पुलिस द्वारा उसे फटकारते हुए भगा दिया और कहा कि अगर डर लगता है तो घर छोड़ भाग जाओ ,जिसका वीडीयो भी उपलब्ध है।
विगत 18 मार्च को जगतनारायन रोड (कदमकुआं) पटना के व्यवसायी मनोज जायसवाल ट्रेन से राँची के निकले परन्तु वे आज तक गायब है, परिवार के सदस्यों के अनुसार उनका अंतिम लोकेशन पटना जिला के मोकामा बताया जा रहा है।
विगत 20 अप्रैल को पटनासिटी के नून का चौराहा गली में युवा व्यवसायी सन्नी गुप्ता की निर्मम हत्या अपराधियों ने कर दिया।भयभीत उनके परिवार वालों ने डर एवं खौप से अपना घर तक बेचने के लिए बोडॅ लगा दिया है, यह बेहद शमॅनाक घटना है।
इसके आलावे गत 26 अप्रैल 20 को सासाराम जिला के परसथुआ थाना अन्तर्गत दिनेश केसरी की हत्या अपराधियों ने तब कर दी जब वह अपने खेत का पटवन कर रहे थे।
विगत 29 अप्रैल को रोहतास में समाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्र साह को अपराधियों ने गोली दी, वे अभी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पी के चौधरी ने कहा की इसी तरह न जाने किन किन जगहों पर और घटना घटी होगी। सुशासन की सरकार वैश्य वर्ग (व्यवसायी) को सुरक्षा देने में अक्षम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि इन मामलों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।लाॅक डाउन समाप्त होने के बाद वैश्य समाज के मान सम्मान की रक्षा के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा पटना में महाधरना आयोजित कर संघर्ष का शंखनाद करेगा।