October 28, 2025

राजवर्धन को MLC बनाये जाने पर जेडीयू नेता रंजीत ने CM नीतीश को जताया आभार, कहा- मुख्यमंत्री ने हमेशा ब्राह्मणों को उचित स्थान व सम्मान दिया

पटना। जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने राजवर्धन आजाद को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाये जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी को आभार व धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सबके नेता माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमेशा ब्राह्मणों को उचित स्थान और सम्मान दिया है। झा ने आगे कहा कि जिस समय सवर्ण आयोग का गठन हुआ तब जगनारायण त्रिवेदी जी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी। वहीं अनिल पाठक जी को बिहार राज्य नागरिक परिषद् का महासचिव बनाया एवं डॉ। जगन्नाथ मिश्र जी को पार्टी के सम्मानित पद पर रख कर हमेशा उनका मान-सम्मान किया। वही इसके साथ नीतीश मिश्रा को ग्रामीण विकास एवं गन्ना उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभाग देकर अपने मंत्रिमंडल में साथ रखा। झा ने आगे कहा कि इतना ही नहीं एक तरफ जहां देवेश चन्द्र ठाकुर को पहले मंत्री और फिर बिहार विधान परिषद् का सभापति बनाये, वहीं दूसरी तरफ संजय झा को पहले पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार राज्य योजना परिषद् का सदस्य बनाये। वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में जल संसाधन जैसे महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाया है। झा ने अंत में कहा कि राजवर्धन आजाद जी को पहले बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के दो बार अध्यक्ष एवं पुनः बिहार विधान परिषद् का सदस्य बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी ने पुनः ब्राह्मणों को सम्मानित करने का काम किया है, जिसके लिए हम सभी लोग उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

You may have missed