भागलपुर में पांचवी कक्षा के छात्र के साथ रैंगिंग; नाश्ता नहीं लाने पर रात में ठंडा पानी से नहलाया, बेल्ट से की मारपीट

भागलपुर। भागलपुर में पांचवी क्लास के छात्र के साथ रैंगिंग की गई है। आरोप है कि नास्ता नहीं लाने और प्लेट नहीं धोने पर प्लस टू के छात्र सानू कुमार और हरे राम कुमार ने शुक्रवार की रात आश्चर्य को पहले पीटा। इसके बाद कपड़े खोलकर भीषण ठंड में पानी से नहलाया। फिर उसे छत पर खुली हवा में भेज दिया। विरोध करने पर उसके भाई हेमंत को भी पीटा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू स्कूल की है। इधर आश्चर्य कुमार की मां का कहना है कि अगर किसी भी प्रकार की अनहोनी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता, वह लगातार सोनू पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। पीड़ित छात्र का आरोप है कि प्राचार्य मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। बार-बार प्राचार्य यही कह रहे हैं कि किसी बच्चे का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। आश्चर्य कुमार बीते 5 वर्षों से विद्यालय में रहकर पढ़ाई करता है। वो जिले के कहलगांव का रहने वाला है। इधर घटना के बाद छात्र आचार्य के परिजन विद्यालय पहुंचकर प्रिंसिपल से लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय थानेदार दिलशाद दलबल के साथ जांच के लिए पहुंचे। स्कूल में पांचवीं के छात्र के साथ हुई रैंगिंग की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि रात को जब वह पानी पीने के लिए गया था तो सीनियर छात्र सानू ने उसे रोक लिया और कहा कि तुम मेरा नाश्ता क्यों नहीं पहुंचाते हो। मेरा पलेट धोने से क्यों इंकार करते हो। इसी बात पर उसने पिटाई के बाद ठंडे पानी से नहला कर सजा दी। इस मामले की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी को हो गई है। प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।

About Post Author

You may have missed