लेटर भेजकर और मोबाईल से कॉल करके दुकानदार से मांगा 50 लाख रंगदारी

पुलिस को खबर करने पर दी है बुरे अंजाम की धमकी

फुलवारी शरीफ। रामकृष्णा नगर थाना इलाके के खेमनीचक विश्वकर्मा कोलोनी में एक दुकानदार से अपराधियों ने बाकायदा लेटर भेजकर 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर हडकंप मचा दिया। डरा और सहमा दूकानदार अमरजीत कुमार पिता जितेन्द्र साह ने इसकी जानकारी रामकृष्णा नगर थाना पुलिस को दिया तो पुलिस के भी होश उड़ गये। रंगदारी मांगे जाने के बाद से दुकानदार और उनका परिवार काफी दहशत में अ गया है। पुलिसिया जांच में अबतक यह बात सामने आई है की जिस मोबाईल नम्बर को जांच में लिया गया है वह पीड़ित दुकानदार के आस पास का ही है। इसका पता मोबाईल के यूजर का लोकेशन के आधार पर बताया जा रहा है। पूरा मामले की तहकीकात अब वरीय पुलिस अधिकारियो की मॉनिटरिंग में हो रहा है। पुलिस जल्द ही इस मामले में शामिल रंगदारों को दबोचने का दावा कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रंगदारी भरा ख़त में लिखा गया है की रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर दुकानदार को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। इतना ही नही बेख़ौफ़ अपराधियों ने ख़त भेजने के बाद मोबाईल से कॉल करके दुकानदार अमरजीत को रंगदारी की रकम जल्द से जल्द देने और पुलिस को इस बारे में जानकारी देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली है। बताया जा रहा है की तीन दिन पहले 12 अप्रैल को अज्ञात अपराधियों ने रंगदारी मांगने के लिए दुकानदार को एक खत लिख कर भेजा था। इस ख़त की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने वरीय पुलिस अधिकारियो को पुरे मामले से अवगत करा दिया। वरीय पुलिस अधिकारीयों से दिशा निर्देश पर पुलिस टीम तकनिकी आधार पर जांच का दायरा बढाते हुए अपराधियों को धड पकड के लिए गुपचुप तरीके से काम कर रही है। स्थानीय रामकृष्णा नगर थाना पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से साफ़ इनकार कर रही है।

About Post Author

You may have missed