August 30, 2025

जदयू नेता ने भाजपा को बताया नकली राम भक्त, नीरज बोले- सनातन का ढोंग कर रही बीजेपी

पटना। पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष खरमास मेला का आयोजन किया गया है। वही इस मेले में रोज नामचीन लोगों व नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। वही खरमास मेला में पहुंचे JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दिनों एक नया शिगूफा चल रहा है, जिसे देखो वो खुद को सनातनी बता रहा है। लेकिन ये लोग नकली राम भक्त है। उन्होंने आगे कहा कि देश में नीतीश कुमार की एकमात्र सरकार है जो धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधन वाले मंदिरों की घेराबंदी कराती है, कबिर्स्तान व चर्च की भी घेराबंदी करती हैं। लेकिन दूसरे लोग सनातन धर्म की बात तो करते हैं, मगर न मंदिर घेरते हैं, न शमशान घेरते हैं। कहा कि ये तथाकथित सनातनी हैं, जो बीफ का निर्यात करने में टॉप कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब बताइए बिना सीता के राम कहां। राम मंदिर का हो हल्ला मचा रहे हैं, भगवान राम की पूजा सभी करते हैं लेकिन सनातन का ढोंग नहीं मचाते हैं। उन्होंने आगे कहा की बिना सीता के राम कैसे हो सकता है। भगवान राम ने अपने पिता के लिए तर्पण किया, वो याद नहीं आया। जो अपने पिता को ही तृप्त नहीं करेगा, जनता उसको अतृप्त कर देगी।
राष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग
उन्होंने आगे कहा कि उन लोगों ने कई बार केंद्र सरकार से मांग की है कि राजगीर मलमास मेला हो, गया पितृपक्ष मेला हो या फिर पुनपुन खरमास मेला या सोनपुर मेला हो, इनका आयोजन काफी भव्य तरीके से किया जाता है और इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। वही इसे राष्ट्रीय मेला बनाया जाए, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है, जिससे साफ पता चलता है कि ये लोग कितने सनातनी हैं।

You may have missed