December 5, 2025

जहानाबाद : 70 साल पुराने मंदिर से राम-लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति हुई चोरी, ग्रामीणों में हडकंप

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले की भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव में बहुत पुराना रघुनाथ कुंज मंदिर है। जिसमें अष्ट धातु का राम जानकी जी का मूर्ति था। इस मंदिर के पुजारी जगत नारायण शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर हम अपने घर चले गए। जब मैं शुक्रवार की सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। कहा कि इसके बाद जब मंदिर के अंदर गए तो देखा कि मेरा सामान बर्तन झाल इत्यादि सभी सामान गायब था। जब भगवान के स्थान पर गए तो देखा कि राम जानकी लक्ष्मण भगवान की मूर्ति भी चोरों ने चुराकर लेकर चला गया। जैसे ही या घटना देखें हम अब आपके रह गए और इस घटना की सूचना गांववासियों को दिए, जैसे ही भगवान की चोरी की बात लोगों को मालूम हुआ बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए।

इधर-उधर खोजबीन भी करने लगे। लेकिन चोरों द्वारा राम जानकी लक्ष्मण के मूर्ति एवं मंदिर के सभी सामान चुरा कर लेकर चले गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामवासियों का कहना है कि मूर्ति अष्ट धातु के बने हुए थे। लगभग यह मंदिर 70 वर्ष पुराना है जहां भगवान की स्थापना किया गया था। अगर इसकी कीमत आकी जाए तो करोड़ों रुपया हो सकता है। लेकिन जिस तरह से चोरों ने भगवान को भी चुरा लिया इससे तो प्रतीत होता है कि आज के समय में भगवान भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की बात करना तो बेमानी साबित होगा चोरों का उत्पात काफी जोरों पर है।

You may have missed