December 10, 2025

PATNA : डीएवी वाल्मी स्कूल की बच्चियों ने BMP जवानों के लिए भेजी राखी

पटना। बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल, वालमी परिसर में BMP 16 के कमांडेंट  हरी शंकर राय व उनके अन्य सहयोगियों को विद्यालय की छात्राओं ने रक्षा सूत्र बांध रक्षाबंधन महोत्सव मनाया। विद्यालय के बच्चों ने रक्षाबंधन के लिए ये राखियाँ खुद बनाई थी। वही इस अवसर पर राय बच्चों के प्रयास से अभिभूत थे, उन्होंने अपने आशीर्वचन में सदा राष्ट्र के लिए समर्पित होने की सीख दी। अन्य जवानों के लिए बच्चों के हाथों की बनी राखी उन्होंने स्वीकारी और बच्चों का धन्यवाद किया। विद्यालय की प्राचार्या ज्योति सिन्हा ने बच्चों के प्रयास के लिए उन्हें सराहा और आगे भी सक्रिय रहने की प्रेरणा दी।

You may have missed