हरित आवरण बढ़कर 15 प्रतिशत हुआ: राजीव

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जल जीवन हरियाली के लिए समर्पित यात्रा को राज्य के नवनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न होने वाली अनेक विसंगतियों से बिहार ने निबटने के लिए जो रोड मैप तैयार किया है, वह श्री कुमार को अन्य राजनीतिज्ञों से भिन्न एक ऐसा राजनेता सिद्द करता है जो केवल वर्तमान की चिंता नहीं करता, उसे सृष्टि एवं भावी पीढ़ियों की भी चिंता है। श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने जलवायु परिवर्तन को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और इस दिशा में हमारी सरकार कई प्रभावकारी योजनाओं पर काम कर रही है। सरकार प्रदेश में हरियाली लाने के लिए गंभीर है और साथ-साथ कृत संकल्पित भी है। श्री प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमारी सरकार कई प्रभावकारी पहल कर रही है। जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार तत्वों को कम करने के प्रयास हो रहे हैं। राज्य में सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2018-19 में पौधरोपण अभियान के तहत 42.27 लाख पौधे लगाए गए थे तथा वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले जहां राज्य में हरित आवरण 9 प्रतिशत था वह आज बढ़कर 15 प्रतिशत हो चुका है। इस अभियान के तहत राज्य में 24 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और अब तक 19 करोड़ वृक्ष लगाए जा चुके हैं।

You may have missed