PATNA : राजधानी पटना जंक्शन इस महीने शुरू होगा एग्जीक्यूटिव लाउंज, मिलेगी कई आधुनिक सुविधा

पटना। बिहार के सबसे बड़े स्टेशन पटना जंक्शन पर रेलवे इसी महीने से एग्जीक्यूटिव लाउंज शुरू होगा। प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पूर्वी हिस्से में लाउंज बनकर पूरी तरह तैयार है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। दानापुर रेल मंडल के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड या पूर्व मध्य रेल के वरीय अधिकारी से उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है। समय मिलते ही एग्जीक्यूटिव लाउंज का उद्घाटन होगा। अधिकारियों की मानें तो इस महीने हर हाल में इसकी शुरुआत हो जाएगी। उद्घाटन के बाद पटना से सफर करने वाले यात्रियेां को भी बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी।

जंक्शन के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन पर बेहतर यात्री सुविधाएं विकसित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में यहां एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाया गया है। पूर्व मध्य रेल में यह अपनी तरह का अनूठा लाउंज होगा। अब पटना जंक्शन पर यात्रियों द्वारा रेल का इंतजार करना बोरिंग व उबाउ नहीं होगा। उनके लिए बेहतर सुविधाओं से लैस लाउंज में इसी महीने से यात्रियों को सुविधाएं मिलने लगेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने देश के बड़े रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं वाला लाउंज बनाने की कड़ी में इसका निर्माण कराया है। इसके जिम्मा गांडीव बिल्डर्स नामक कंपनी को दिया गया है। इस एजेंसी की ओर से इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed